नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु में रविवार को भाजपा संगठन की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
राज्य में अगले एक वर्ष के भीतर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के प्रयासों में जुटी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह राज्य संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उसके बाद मंडल, जिला और राज्य स्तर के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
राजनीतिक कार्यक्रमों से पहले शाह मदुरै स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
भाजपा ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनौती देने के लिए मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के साथ हाथ मिलाया है।
अन्नाद्रमुक इस गठबंधन में प्रमुख घटक दल है और इसमें कुछ छोटे दलों के भी शामिल होने की संभावना है । द्रमुक भाजपा पर तमिलनाडु के हितों के खिलाफ काम करने और हिंदी थोपने की कोशिश जैसे आरोप लगाकर उसके खिलाफ अभियान चला रही है।
द्रमुक यह भी दावा कर रही है कि दक्षिणी राज्यों ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाने में जो सफलता पाई है, उसके चलते भविष्य में होने वाले परिसीमन से उन्हें राजनीतिक नुकसान हो सकता है।
भाजपा का कहना है कि द्रमुक इन मुद्दों को उठाकर मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के शासन में हुए कथित भ्रष्टाचार और कुप्रशासन से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
अमित शाह पहले भी यह कह चुके हैं कि परिसीमन की प्रक्रिया दक्षिणी राज्यों के हितों की रक्षा करते हुए ही की जाएगी।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा