28.9 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प के कारण कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ पाना संभव हुआ : वैष्णव

Newsप्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प के कारण कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ पाना संभव हुआ : वैष्णव

कटरा, छह जून (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प के कारण कश्मीर को रेल मार्ग के जरिये देश के शेष हिस्सों से जोड़ने का सपना साकार हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश का दशकों से जम्मू-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन का सपना था। इसमें कई कठिनाइयां थीं, जैसे ऊंचे पर्वत और गहरी घाटियां। लेकिन हमें प्रकृति से नहीं लड़ना है… पुलों और सुरंगों के नेटवर्क के माध्यम से यह रेलवे लाइन हकीकत में तब्दील हो गई।’’

वैष्णव ने कटरा में प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति और ठोस प्रयास के कारण संभव हुआ।’’

उन्होंने रेल लाइन का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि ‘‘मां भारती के मुकुट में एक और रत्न जुड़ गया है।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles