30.5 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बाघ के हमले में महिला की मौत

Newsमध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बाघ के हमले में महिला की मौत

उमरिया (मप्र), छह जून (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के प्रसिद्ध बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के ‘बफर जोन’ में शुक्रवार को एक बाघ ने 40 वर्षीय एक महिला को नोंच-नोंच कर मार डाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मानपुर वन रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि बाघ अभयारण्य के ‘कोर एरिया’ की सीमा से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर स्थित राखी गांव में सुबह करीब आठ बजे यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि गुल्ली बाई यादव पर उनके घर के निकट एक नाले के करीब एक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अहिरवार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन और पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि यादव के परिवार को 10,000 रुपये की तत्काल वित्तीय मदद दी गई है और सरकारी नियमों के अनुसार शेष मुआवजा बाद में दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हर एक राष्ट्रीय उद्यान में ऐसा क्षेत्र होता है, जहां वन्यजीवों के रहने और उनकी जीवनशैली के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व भोजन उपलब्ध होता है। वन क्षेत्र का सर्वाधिक घनत्व भी इसी क्षेत्र में देखने को मिलता है। किसी भी राष्ट्रीय उद्यान में एक तरह से बीच के इलाके को कोर एरिया कहा जाता है। कोर एरिया और करीबी ग्रामीण क्षेत्र के बीच का हिस्सा बफर जोन कहलाता है। इसमें कोर एरिया के मुकाबले जंगल व घनत्व कम होता है।

भाषा ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles