28.1 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में ओडिशा के भारोत्तोलक की सराहना की

Newsप्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में ओडिशा के भारोत्तोलक की सराहना की

बरहमपुर (ओडिशा), 25 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ओडिशा के 16 वर्षीय भारोत्तोलक की प्रशंसा की जिसने हाल में बिहार में संपन्न हुए खेलो इंडिया युवा खेलों 2025 में भारोत्तोलन में दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।

मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में कहा, ‘‘भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की अस्मिता ढोने, ओडिशा के हर्षवर्धन साहू और उत्तर प्रदेश के तुषार चौधरी के शानदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। ’’

पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएस) में ट्रेनिंग कर रहे साहू ने कहा, ‘‘मुझे बहुत हैरानी हुई जब प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में खेलो इंडिया के कुछ प्रतिभागियों के साथ मेरा नाम भी लिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके संबोधन से मेरा हौसला बढ़ा है और आने वाले टूर्नामेंट में मैं और बेहतर करने की कोशिश करूंगा। मैं उनका आभारी हूं। ’’

बरहमपुर कस्बे के हरदाखंडी निवासी हर्षवर्धन ने चार से 15 मई तक बिहार में आयोजित सातवें खेलो इंडिया युवा खेलों की अंडर 18 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और नया रिकॉर्ड बनाया। हर्षवर्धन ने 49 किग्रा वर्ग में स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में रिकॉर्ड 115 किग्रा वजन उठाया जिससे उनका कुल वजन 203 किग्रा रहा।

उन्होंने झारखंड के बाबूलाल हेम्ब्रोम के 202 किग्रा के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। खेलो इंडिया में भाग लेने से पहले उन्होंने पेरू के लीमा में आयोजित विश्व युवा चैंपियनशिप में 197 किग्रा (स्नैच 87 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 110 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता था।

हर्षवर्धन मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। एनएसएनआईएस में जाने से पहले वह पुणे स्थित ‘आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट’ (एएसआई) में ट्रेनिंग ले रहे थे।

भारोत्तोलन में अर्जुन पुरस्कार विजेता के रवि कुमार ने कहा, ‘‘देश के युवा भारोत्तोलकों विशेषक ओडिशा के युवा भारोत्तोलकों को प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में राज्य के युवा भारोत्तोलक हर्षवर्धन का नाम लिया है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles