28 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

उप्र पुलिस ने फर्जी अधिकारियों के चंगुल से सोना तस्करों को मुक्त कराया

Newsउप्र पुलिस ने फर्जी अधिकारियों के चंगुल से सोना तस्करों को मुक्त कराया

मुरादाबाद (उप्र), 25 मई (भाषा) दुबई से अपने शरीर में छुपाकर लगभग एक किलोग्राम सोना लाने वाले छह तस्करों को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी बनकर आए एक गिरोह के सदस्यों ने अगवा कर लिया। हालांकि पुलिस ने रविवार को एक मुठभेड़ के बाद उन्हें अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल ने यहां बताया कि तस्करों के शरीर से सोने के कुल 29 कैप्सूल निकाले गये हैं और इस सोने का वजन लगभग 950 ग्राम है।

उनके मुताबिक, तस्करों में से चार दुबई से मुंबई और फिर दिल्ली आये थे जबकि दो अन्य दुबई से सीधे दिल्ली पहुंचे।

उन्होंने बताया कि वे तस्कर कार से रामपुर जिले के टांडा बादली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनके वाहन को मुरादाबाद टोल प्लाजा के पास दो कारों में सवार लोगों ने रोक लिया और उन्हें रोकने वाले लोगों ने खुद को सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताया और तस्करों को अगवा करके मूढ़ा पांडे थाना क्षेत्र के रोंडा झोंडा गांव के पास एक सुनसान बाग में ले गए।

अधिकारी ने बताया कि वहां, उन्होंने तस्करों को जान से मारने और पेट चीरकर सोना निकालने की धमकी दी।

अंतिल ने बताया कि तस्करों का वाहन चालक जुल्फिकार मौके से भागने में कामयाब रहा और उसने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर ‘डायल 112’ के जरिये पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इलाके को घेर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद काशीपुर के तौफीक और मोहम्मद रज़ा को गिरफ्तार कर लिया और वे मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए तथा उनके बाकी साथी मौके से भाग गये और उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

एसएसपी ने बताया कि तस्करों को मुरादाबाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक्स-रे से चार व्यक्तियों के शरीर में सोने के कैप्सूल होने की पुष्टि हुई।

उनके मुताबिक, डॉक्टरों ने ‘एनीमा’ के माध्यम से कैप्सूल निकलवाने शुरू किए और रविवार सुबह तक तस्करों के शरीर से कुल 29 कैप्सूल बरामद किए गये और सभी छह तस्कर फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं तथा घटना के बारे में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर रणविजय सिंह ने बताया, ”सीमा शुल्क अधिकारियों से सलाह-मशविरा कर तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles