बेंगलुरु, छह जून (भाषा) कर्नाटक सरकार 10 जून को बेंगलुरु में एक दिवसीय रणनीतिक सम्मेलन ‘उत्पादन मंथन’ की मेजबानी करने जा रही है।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य के विशाल, मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल करेंगे।
राज्य सरकारी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘उत्पादन मंथन’ एक संवाद कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य कर्नाटक को वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति में बदलने के लिए एक स्पष्ट और कार्रवाई योग्य रूपरेखा तैयार करना है।
इस कार्यक्रम में वैमानिकी, रक्षा, अंतरिक्ष तकनीक और ड्रोन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित विचार-विमर्श के लिए शीर्ष कंपनियों के सीईओ, उच्च वृद्धि वाली स्टार्टअप फर्मों और उद्योग के दिग्गजों को बुलाया जाएगा।
पाटिल ने कहा, ‘‘यह मंच हमें क्षेत्र-विशिष्ट वृद्धि करने वालों की पहचान करने, निवेश के अवसरों को खोलने और उद्योग की वास्तविकताओं पर आधारित नीतियां तैयार करने में मदद करेगा।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम