29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

ममता पर भाजपा नेताओं की टिप्पणी के खिलाफ तृणमूल ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया

Newsममता पर भाजपा नेताओं की टिप्पणी के खिलाफ तृणमूल ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया

कोलकाता, छह जून (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में दक्षिण कोलकाता में मार्च निकाला, जिससे राज्य में दोनों धुर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ताजा राजनीतिक घमासान शुरू हो गया।

राज्य की वित्त मंत्री एवं तृणमूल महिला शाखा की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में रैली ‘ट्रायंगुलर पार्क’ से शुरू हुई और लगभग 2.4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए हाजरा मोड़ पर समाप्त हुई।

रैली के दौरान तृणमूल महिला मोर्चा की सदस्यों ने ‘‘लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित महिला मुख्यमंत्री के निरंतर अपमान’’ के खिलाफ नारेबाजी की।

रैली में शामिल पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा, ‘‘भाजपा और उसके नेता ममता बनर्जी को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्हें (ममता को) अपमानित करना इस राज्य की हर महिला को अपमानित करने के बराबर है। इसलिए हम विरोध कर रहे हैं। उनकी टिप्पणी अपमानजनक है। अगर वे इस राजनीतिक लड़ाई को नहीं लड़ सकते हैं, तो उन्हें इस हद तक नहीं गिरना चाहिए और इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।’’

तृणमूल के अनुसार, भाजपा नेताओं की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलीपुरद्वार में हाल ही में दिए गए भाषण पर ममता बनर्जी की तीखी प्रतिक्रिया के जवाब में आई है। मोदी ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया था।

बाईस अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत की जवाबी कार्रवाई की गयी थी।

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

भाजपा ने तृणमूल के आरोपों का जवाब देते हुए हाल ही में सामने आए एक कथित ऑडियो क्लिप का हवाला दिया, जिसमें वरिष्ठ तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल एक पुलिस अधिकारी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुने गए हैं।

‘पीटीआई भाषा’ स्वतंत्र रूप से ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पूछा, ‘‘तृणमूल किस भाजपा नेता के खिलाफ विरोध कर रही है? क्या वे अपने ही अनुब्रत मंडल के खिलाफ विरोध कर रहे हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले उन्हें अपना घर ठीक करने दीजिए।’’

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भी तृणमूल की महिला नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘विरोध रैली में शामिल होने से पहले, उन्हें (महिला नेताओं को) निरीक्षक लिटन हलदर के साथ मंडल के व्यवहार के लिए पुलिस निरीक्षक की पत्नी और मां से माफी मांगनी चाहिए।’’

कोलकाता के मेयर और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘अनुब्रत ने जो किया वह गलत है। हम उसका कभी समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और पुलिस के सामने पेश हुए हैं।’’

तृणमूल ने कहा है कि मंडल की टिप्पणियों का पार्टी समर्थन नहीं करती है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles