29.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

वाम-कांग्रेस गठबंधन ने दौलताबाद कृषि सहकारिता चुनाव जीता

Newsवाम-कांग्रेस गठबंधन ने दौलताबाद कृषि सहकारिता चुनाव जीता

कोलकाता, 25 मई (भाषा) वाम-कांग्रेस गठबंधन ने रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद में महाराजपुर कृषि समबाय (सहकारी) समिति की 43 में से 39 सीट पर जीत हासिल की।

कांग्रेस नेताओं ने इसे 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले जनता के मिजाज का संकेत बताया।

कांग्रेस नेता मनोज चक्रवर्ती ने कहा, “गठबंधन ने क्रेडिट सोसाइटी में 39 सीट जीती हैं, जबकि टीएमसी को केवल चार सीट पर जीत मिली है। यह सिर्फ शुरुआत है। पिछले महीने धमकी का सामना करने के बावजूद लोग वोट देने के लिए आगे आए। आम आदमी ने टीएमसी को स्पष्ट संदेश भेजा है कि अत्याचार और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंका जाएगा और यह परिणाम उसी का प्रतिबिंब है।”

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी-कांग्रेस गठबंधन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उनके उम्मीदवारों को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया, इसके बावजूद उन्हें बहुमत का समर्थन मिला है।

माकपा के एक स्थानीय नेता ने कहा, “नामांकन से लेकर मतदान तक, तृणमूल ने प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उन्हें उचित जवाब दिया है।”

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों से इनकार किया और अशांति पैदा करने के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया।

महाराजपुर कृषि समबाय समिति मुख्य रूप से मुर्शिदाबाद जिले में कृषि और संबद्ध क्षेत्र की गतिविधियों को पूरा करती है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles