28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

वायुसेना का अपाचे हेलीकॉप्टर एहतियातन सहारनपुर में उतरा, पायलट सुरक्षित

Newsवायुसेना का अपाचे हेलीकॉप्टर एहतियातन सहारनपुर में उतरा, पायलट सुरक्षित

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा)भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक अपाचे हेलीकॉप्टर को शुक्रवार को नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या के कारण उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ‘‘ एहतियातन उतरना’’ पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित हैं।

वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण अपाचे हेलीकॉप्टर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे सहारनपुर में ‘‘एहतियाती लैंडिंग’’ करनी पड़ी।

अधिकारी ने बताया कि जमीन पर उतरने के बाद सभी जरूरी जांच की गई और हेलीकॉप्टर को सेवा योग्य बनाया गया। उन्होंने बताया कि पायलट और सह-पायलट दोनों ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर सरसावा वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles