नाभा (पटियाला), 25 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए राज्य व जिला स्तर पर व्यापारी बोर्ड स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में, ‘आप’ सरकार बड़े निवेश-अनुकूल निर्णय लेगी।
केजरीवाल कहा कि इसका मकसद पंजाब के उद्योगों को प्रोत्साहन देना है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये फैसले पंजाब को आर्थिक प्रगति और समृद्धि के एक नए शिखर पर ले जाएंगे, जिससे विकास का एक नया और अभूतपूर्व युग शुरू होगा।
केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रविवार को महाराजा अग्रसेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मान ने यहां आयोजित एक समारोह में अग्रसेन को एक महान शासक बताया और कहा कि उन्होंने अपने शासन काल में सामाजिक सद्भाव व एकता को मजबूत कर कल्याणकारी राज्य का संदेश दिया था।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप