26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

देश की धार्मिक और सामाजिक विरासत को संरक्षित करने के लिए काम कर रहा है आरएसएस: सिंधिया

Newsदेश की धार्मिक और सामाजिक विरासत को संरक्षित करने के लिए काम कर रहा है आरएसएस: सिंधिया

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को संरक्षित करने के लिए काम कर रहा है।

सिंधिया यहां आरएसएस कार्यालय में ‘हिंदवी स्वराज के संस्थापक, छत्रपति शिवाजी’ नामक पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा कि आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार, इसके दूसरे प्रमुख एम एस गोलवलकर और अन्य हस्तियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के देशभक्तिपूर्ण विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संघ को ‘बड़े पैमाने पर’ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘भारत माता की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को संरक्षित करने की छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा; वही सिद्धांत, वही मूल्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मूल आधार और नीति में निहित हैं।’

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

See also  Accurate College of Law Recognised Among India's top 10 Most Admired Law Institutions

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles