28.9 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

दिल्ली पुलिस ने ईद पर बढ़ाई सुरक्षा, सोशल मीडिया पर निगरानी जारी

Newsदिल्ली पुलिस ने ईद पर बढ़ाई सुरक्षा, सोशल मीडिया पर निगरानी जारी

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक तैनाती की गई है, जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), अर्द्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की कई टीम तैनात की गई है।

दिल्ली में कई जांच चौकियां स्थापित की गई हैं तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरी दिल्ली में सख्त निगरानी की जा रही है। हम सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही किसी भी अफवाह या सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिशों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

अधिकारी ने बताया कि त्योहार के दौरान खुले में पशु की बलि, बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करना तथा संरक्षित पशुओं की बलि देने की अनुमति नहीं है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त, ड्रोन निगरानी और रात्रि में सतर्कता बढ़ाना हमारी व्यापक सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है।’’

दिल्ली यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि ईद के मौके पर यातायात व्यवस्थित बना रहे और लोग उत्सव के दौरान किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन न करें।

सांप्रदायिक सद्भाव और समन्वय को बढ़ावा देने के लिए पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न जिलों में स्थानीय धार्मिक नेताओं और समुदाय के सदस्यों के साथ अमन समिति की कई बैठकें आयोजित की हैं।

पूर्वी दिल्ली में, पांडव नगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) ने कोटला ईदगाह का दौरा किया और भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय इमामों के साथ चर्चा की।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने पुष्टि की कि तैयारियों के मद्देनजर समूची दिल्ली में ऐसी बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

भाषा योगेश सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles