30.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

पाकिस्तान और सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमत

Newsपाकिस्तान और सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमत

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात जून (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सऊदी अरब की यात्रा के दौरान दोनों देश अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमत हुए।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, शरीफ और सऊदी अरब के शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच बहुआयामी संबंधों को गहरा करने की अपनी पारस्परिक प्रतिबद्धता की शुक्रवार को पुष्टि की।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने का निर्णय ‘‘दोनों देशों के नेतृत्व और लोगों की आकांक्षाओं के साझा दृष्टिकोण’’ के तहत लिया गया।

शरीफ बृहस्पतिवार को सऊदी अरब पहुंचे। उन्होंने हज के समापन के एक दिन बाद मक्का में शहजादे से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार, फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर और गृह मंत्री सैयद मोहसिन नकवी शामिल थे।

शरीफ ने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज एवं शहजादे मोहम्मद बिन सलमान को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और हज के लिए दुनिया भर से सऊदी अरब आए तीर्थयात्रियों के लिए देश के आतिथ्य-सत्कार एवं सेवा भावना की सराहना की।

शरीफ ने पाकिस्तान और भारत के बीच हालिया तनावपूर्ण स्थितियों के दौरान सऊदी अरब की सक्रिय भूमिका और क्षेत्र एवं उससे परे शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने की उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता की भी सराहना की। दोनों नेताओं ने गाजा में गंभीर मानवीय स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने राजनीतिक, आर्थिक एवं सुरक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की बढ़ती गति पर संतोष व्यक्त किया तथा पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच गहरे, रणनीतिक और भाईचारे वाले संबंधों की पुष्टि की।

शरीफ ने शहजादे को पाकिस्तान की जल्द से जल्द आधिकारिक यात्रा करने का निमंत्रण दिया जिसे शहजादे ने विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles