33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं ने ईद-उल-अजहा पर लोगों को बधाई दी

Newsउत्तर प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं ने ईद-उल-अजहा पर लोगों को बधाई दी

(तस्वीरों सहित)

लखनऊ, सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (प्रमुख) अखिलेश यादव समेत राज्य के तमाम नेताओं ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

राजभवन ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-अजहा के शुभ अवसर पर प्रदेश और देश के लोगों को ह्रदय से बधाई दी है। यह पर्व बलिदान, समर्पण, सेवा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हम सभी को समाज में एकता, सौहार्द और परस्पर सहयोग की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अज़हा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। ईद-उल-अजहा का पर्व सभी को मिल जुलकर रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।”

ईद-उल-अजहा मुख्य इस्लामी त्योहारों में से एक है। यह अल्लाह के हुक्म का पालन करने के लिए पैगंबर इब्राहिम के अपने बेटे की बलि देने के लिए तैयार होने की याद में मनाया जाता है।

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद।’’

इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती ने एक पोस्ट में लिखा, “देश व दुनियाभर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों और उनके परिवार वालों को ईद-उल-अजहा त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शांति व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं।’’

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद। इस मुबारक मौके पर सभी देश व प्रदेशवासियों के अमन, चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआ करता हूं।’’

भाषा राजेंद्र खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles