27 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

प्रधानमंत्री 20 जून को ओडिशा में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित भव्य समारोह में भाग लेंगे

Newsप्रधानमंत्री 20 जून को ओडिशा में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित भव्य समारोह में भाग लेंगे

भुवनेश्वर, सात जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को ओडिशा पहुंचेंगे और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि 12 जून को राज्य में भाजपा सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं लेकिन मुख्य समारोह 20 जून को होगा क्योंकि प्रधानमंत्री उस दिन राज्य का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों में कई बदलाव किए गए हैं। सरकार का गठन 12 जून, 2024 को हुआ था और इस वर्ष 12 जून को सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। हालांकि, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मुख्य समारोह 20 जून को होगा।’’

ओडिशा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों से 12 जून को होने वाले समारोह में शामिल होने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि प्रधानमंत्री उस दिन पहले से ही व्यस्त हैं, इसलिए वह 20 जून को आएंगे और उसी के अनुसार कार्यक्रम में बदलाव किए जा रहे हैं।’’

पुजारी ने कहा कि कार्यक्रम के बारे में अंतिम ब्योरा जल्द जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हाल में नयी दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य को 12 जून को होने वाले वर्षगांठ समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया था।

वर्षगांठ समारोह के तहत ओडिशा के सभी मंत्रियों को माझी सरकार के कार्यकाल के पहले साल के दौरान के रिपोर्ट कार्ड को लोगों तक पहुंचाने के लिए जिलों का दौरा करने का काम सौंपा गया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles