25 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

उत्तर प्रदेश के चंदौली में नमाजी की कार का शीशा तोड़ने पर हंगामा

Newsउत्तर प्रदेश के चंदौली में नमाजी की कार का शीशा तोड़ने पर हंगामा

चंदौली (उप्र), सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के चंदौली शहर में शनिवार को बकरीद के अवसर पर सुबह नमाज पढ़ने गये एक युवक की कार का कुछ अराजक तत्वों ने कथित तौर पर शीशा तोड़ दिया जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चंदौली थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सकलडीहा रोड पर स्थित एक ईदगाह में सुबह करीब नौ बजे बिछिया गांव निवासी 21 वर्षीय आसिफ अली परिवार के साथ कार से नमाज अदा करने के लिए आये थे और पास में यूको बैंक के समीप अपनी कार खड़ी की थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि नमाज अदा करने के बाद जब वह लौटे तो गाड़ी का शीशा टूटा मिला। इस पर आसिफ ने आसपास में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया जिसके बाद वह इस पर हंगामा करने लगे।

उन्होंने बताया कि अन्य नमाजी जब ईदगाह से बाहर निकले तो घटना की जानकारी होते ही वे भी उग्र हो गए।

सिंह ने बताया, ‘‘जांच में पता चला है कि तीन अराजक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उनका पता लगा लिया है। शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।’’

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles