(कॉपी में आवश्यक सुधार के साथ रिपीट)
तेल अवीव, सात जून (एपी) इजराइल ने कहा है कि उसे सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा अपहृत किए गए थाईलैंड के एक बंधक का शव मिला है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि थाईलैंड के नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव एक विशेष सैन्य अभियान के तहत इजराइल वापस लाया गया।
सरकार ने बताया कि पिंटा को किबुत्ज़ निर ओज़ से अगवा किया गया था और बंधक बनाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
गाजा में अब भी 55 बंधक हैं और इजराइल का कहना है कि इनमें से आधे से अधिक मारे जा चुके हैं।
रक्षा मंत्री ने शनिवार को बताया कि पिंटा का शव राफा क्षेत्र से बरामद किया गया। वह कृषि संबंधी कार्य करने के लिए थाईलैंड से इजराइल आया था।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा सिम्मी
सिम्मी