कटरा (जम्मू-कश्मीर), सात जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को रियासी जिले के कटरा से श्रीनगर के नौगाम स्टेशन तक स्व-चालित निरीक्षण कार (एसपीआईसी) में यात्रा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) का उद्घाटन किए जाने के बाद सिन्हा और वैष्णव ने रेल यात्रा की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल ने मार्ग पर सभी सुरंगों एवं पुलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।
सिन्हा ने ट्रेन चालकों एवं रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत की और कश्मीर को सभी मौसम में शेष भारत के साथ रेल संपर्क के जरिए जोड़े जाने पर खुशी व्यक्त की।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा