32.8 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री नायडू, राज्यपाल, जगन ने बकरीद की शुभकामनाएं दीं

Newsआंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री नायडू, राज्यपाल, जगन ने बकरीद की शुभकामनाएं दीं

अमरावती, सात जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री नायडू ने कहा, “बकरीद हमें सिखाती है कि त्याग और समर्पण की भावना रखने वाले ही ईश्वरीय कृपा के पात्र होते हैं।”

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हजरत इब्राहिम के बलिदान के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले बकरीद के अवसर पर सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक।”

राज्यपाल ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार इस्लामी आस्था में बहुत महत्व रखता है और इसे विशेष प्रार्थना व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नजीर ने कहा, “बकरीद त्याग, ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण, गरीबों के प्रति दया का प्रतीक और चीजों को साझा करने के सिद्धांत पर जोर देता है। इस अवसर पर, सभी के प्रति दान और सद्भावना की भावना को संजोया जाना चाहिए।”

वहीं, वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि बकरीद पैगंबर इब्राहिम के बलिदान की याद दिलाता है और यह त्योहार त्याग, विश्वास, करुणा व भक्ति के साथ एकता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, “सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी की स्मृति में मनाए जाने वाले बकरीद के पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाएंगे।’’

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles