नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:—
अर्थ21 नीति अर्थव्यवस्था भारत
जापान को पीछे छोड़ भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना: नीति आयोग सीईओ
नयी दिल्ली, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
दि42 राजग बैठक मोदी
जातिगत जनगणना पीछे छूटे लोगों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक कदम:प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि जातिगत जनगणना उनकी सरकार के उस मॉडल की दिशा में एक कदम है जो हाशिये पर पड़े और हर क्षेत्र में पीछे रह गए लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रादे83 बिहार लालू तीसरी लीड तेजप्रताप
लालू प्रसाद ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को राजद से निष्कासित किया, पारिवारिक संबंध भी तोड़े
पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’’ के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए।
दि54 कांग्रेस भाजपा लीड जांगड़ा
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से माफी मांगने, भाजपा सांसद जांगड़ा को बर्खास्त करने की मांग की
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामचंद्र जांगड़ा की इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई कि पहलगाम में पर्यटकों को आतंकवादियों से भिड़ जाना चाहिए था। पार्टी ने कहा कि सांसद को बर्खास्त किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।
प्रादे98 केरल मालवाहक तीसरी लीड जहाज
केरल तट के पास लाइबेरियाई जहाज डूबा, बड़े पैमाने पर तेल रिसाव को लेकर राज्यव्यापी अलर्ट जारी
कोच्चि, खतरनाक सामग्री से भरे 13 कंटेनर समेत कुल 640 कंटेनर लेकर जा रहा लाइबेरियाई मालवाहक जहाज पलटने के बाद रविवार सुबह केरल तट के पास समुद्र में डूब गया जिससे बड़े पैमाने पर तेल रिसाव हुआ है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दि7 आयोग विस उपचुनाव
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होगा: निर्वाचन आयोग
नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होगा।
प्रादे104 केरल बारिश
केरल में भारी बारिश से तबाही, कई पेड़ उखड़े
तिरुवनंतपुरम, केरल में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण राज्य भर में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। त्रिशूर में एक पेड़ चलती ट्रेन पर गिर गया जबकि कोझिकोड में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अर्थ8 आरबीआई लाभांश एसबीआई रिपोर्ट
रिजर्व बैंक के ‘बंपर’ लाभांश से सरकार की राजकोषीय स्थिति बेहतर होगी : एसबीआई रिपोर्ट
नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक के लगभग 2.7 लाख करोड़ रुपये के बंपर लाभांश से सरकार की राजकोषीय स्थिति बेहतर हो सकेगी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में वृद्धि को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। एसबीआई के अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
वि10 रूस यूक्रेन युद्ध
यूक्रेन पर रूस के ड्रोन व मिसाइल हमले में 12 लोगों की मौत: अधिकारी
कीव, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के अन्य क्षेत्रों पर लगातार दूसरी रात ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी।
वि4 अमेरिका थरूर पाकिस्तान
पाकिस्तान में बैठा कोई व्यक्ति यह नहीं सोच सकेगा कि भारतीयों की हत्या करके वह बच जाएगा: थरूर
न्यूयॉर्क, कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने कहा है कि पहलगाम हमलों के बाद अब एक नया मानदंड बनने जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे किसी भी व्यक्ति को यह मानने की इजाजत नहीं दी जाएगी कि वह सीमा पार करके भारतीय नागरिकों की हत्या करेगा और उसे कोई दंड नहीं मिलेगा।
खेल29 खेल आईपीएल लीड गुजरात
कॉनवे और ब्रेविस के अर्द्धशतक से सीएसके जीता, गुजरात टाइटन्स की शीर्ष दो की उम्मीद को लगा झटका
अहमदाबाद, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को 83 रन से शिकस्त दी जिसकी तालिका में शीर्ष दो में रहने की उम्मीदों को झटका लगा।
भाषा
रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश