नागपुर, सात जून (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 25 वर्षीय व्यक्ति को घरेलू विवाद के बाद अपनी मां की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मुकेश मर्सकोल्हे ने शुक्रवार रात सावनेर कस्बे में अपने घर में प्रमिला मर्सकोल्हे की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना के चार घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसे नौ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप