33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

इमरान खान की पार्टी विरोध प्रदर्शन की स्थिति में नहीं : पाकिस्तानी अधिकारी

Newsइमरान खान की पार्टी विरोध प्रदर्शन की स्थिति में नहीं : पाकिस्तानी अधिकारी

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात जून (भाषा) पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार को दावा किया कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी देश में विरोध प्रदर्शन शुरू करने की स्थिति में नहीं है।

मौजूदा राजनीतिक मामलों पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक राणा सनाउल्लाह की यह टिप्पणी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक प्रमुख नेता अली अमीन गंडापुर की चेतावनी के दो दिन बाद आई है। पीटीआई नेता ने कहा था कि ईद-उल-अजहा के बाद क्रिकेट से राजनीति में आए खान की रिहाई के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

पिछले महीने की शुरुआत में खान ने कहा था कि वह केंद्र में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी के आगामी विरोध आंदोलन का नेतृत्व जेल से करेंगे।

खान(72) अगस्त 2023 से कई मामलों में अडियाला जेल में बंद हैं। पीटीआई ने पहले भी उनकी रिहाई की मांग को लेकर रैलियां आयोजित की थीं।

जियो न्यूज के अनुसार, सनाउल्लाह ने पंजाब के अपने गृह नगर फैसलाबाद में मीडिया से बात करते हुए पीटीआई से अपील की कि वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की वार्ता की पेशकश स्वीकार कर ले तथा चुनाव कानूनों में संशोधन के लिए सरकार के साथ बैठे।

उन्होंने दोहराया कि विपक्ष को देश की जनता के मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार से बात करनी चाहिए, क्योंकि आर्थिक समृद्धि लाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

सनाउल्लाह न पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के हालिया आह्वान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार प्रतिद्वंद्वी पार्टी को नौ मई, 2023 या 26 नवंबर, 2024 जैसा कुछ करने की अनुमति नहीं देगी, जो कि पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व में हाल ही में किए गए विरोध मार्च का दिन था।

गंडापुर ने बृहस्पतिवार को रावलपिंडी के पास अडियाला जेल में पीटीआई सुप्रीमो से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर हमें ईद-उल-अजहा से पहले इमरान खान की रिहाई नहीं दिखती, तो हम विरोध करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। हम फर्जी मामलों में खान की अनुचित हिरासत के खिलाफ लोगों को सड़कों पर लाकर आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं।’’

सनाउल्लाह ने हालांकि देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल में ऐसे किसी आंदोलन की सफलता से इनकार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में मेरा मानना ​​है कि सरकार, प्रतिष्ठान और वे लोग जिनके खिलाफ पीटीआई ने हमेशा नफरत भड़काने की कोशिश की है स्थिति को देखते हुए खान की पार्टी को पूर्व की तरह कोई आंदोलन शुरू करने का जोखिम नहीं उठा सकते।’’

सनाउल्लाह ने कहा, ‘‘अगर वे ऐसा कुछ करने की कोशिश भी करते हैं, तो यह एक असफल प्रयास होगा।’’

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles