28.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

तृणमूल ने चिनाब पुल का श्रेय पूर्ववर्ती सरकारों को नहीं देने पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की

Newsतृणमूल ने चिनाब पुल का श्रेय पूर्ववर्ती सरकारों को नहीं देने पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कश्मीर घाटी को पूरे देश से रेलवे के माध्यम से जोड़ने में अहम चिनाब पुल के निर्माण में पूर्ववर्ती सरकारों को कथित तौर पर श्रेय नहीं देने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलेाचना की।

तृणमूल नेताओं ने इसी के साथ चिनाब पुल के निर्माण में पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहने के दौरान किये गए कार्यों का उल्लेख किया।

तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन और सागरिका घोष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह को भी इस रेल पुल का श्रेय दिया जाना चाहिए।

घोष ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने चिनाब रेल पुल के उद्घाटन के अवसर पर तिरंगा लहराया, लेकिन अपने पूर्ववर्ती जनसेवकों – प्रधानमंत्री वाजपेयी और मनमोहन सिंह तथा सबसे महत्वपूर्ण रेल मंत्री ममता बनर्जी, जिन्होंने वास्तव में इस परियोजना को मंजूरी दी और इसकी आधारशिला रखी, के लिए एक शब्द भी नहीं कहा; यह पूरी तरह मोदी की शैली है — आत्ममुग्ध, आत्मप्रचार में लिप्त, वास्तविकता से कटा हुआ और गैर-गंभीर रवैया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का ईर्ष्यापूर्ण श्रेय लेना भारत में अभूतपूर्व है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

घोष ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘वाजपेयी ने इसे ‘राष्ट्रीय महत्व की परियोजना’ घोषित किया था और तत्कालीन रेल मंत्री के रूप में ममता बनर्जी ने ही इस परियोजना को मंजूरी दी थी और मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री के रूप में वह ही दो औद्योगिक परियोजनाओं – जम्मू-कश्मीर में एक पुल कारखाना और जम्मू में सुरंग एवं पुल इंजीनियरिंग संस्थान – स्थापित करके इस परियोजना को पटरी पर लेकर आयीं। भारत की प्रगति का मार्ग 2014 में शुरू नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह रेल मंत्री ममता बनर्जी ही हैं जिन्होंने सबसे पहले चिनाब रेल पुल के लिए मंजूरी दी, फिर तेजी से काम किया और सहायक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया।’’

राज्यसभा में तृणमूल के नेता ओ ब्रायन ने ‘एक्स’ पर अनंतनाग और काजीगुंड के बीच रेल लाइन के उद्घाटन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और ममता बनर्जी दिखाई दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी के लिए पहली रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल और भारत का पहला केबल आधारित अंजी खड्ड रेल पुल शामिल है।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles