29.9 C
Jaipur
Saturday, August 16, 2025

बाराबंकी में सरयू नदी में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत

Newsबाराबंकी में सरयू नदी में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत

बाराबंकी (उप्र) सात जून (भाषा) बाराबंकी जिले में कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में आये दो बालकों की शनिवार शाम सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि कि बहराइच जिले के निवासी सत्यम पाल (13) और विवेक पाल (12) अपने मामा के घर शादी में शामिल होने बदोसराय क्षेत्र के अलीनगर गांव आये थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित सरयू नदी के किनारे पहुंच गए। वहीं नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

पुलिस के अनुसार बच्चों की चीख सुनकर, पास में जानवर चरा रहे चरवाहे तुरंत मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने नदी से बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चे मौसेरे भाई थे और बहराइच जिले के रहने वाले थे।

घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, सीओ गरिमा पन्त , निरीक्षक सन्तोष कुमार एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

कोतवाली बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles