25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

ट्रंप पर हमला बोलकर मस्क ‘बड़ी गलती’ कर रहे: जेडी वेंस

Newsट्रंप पर हमला बोलकर मस्क ‘बड़ी गलती’ कर रहे: जेडी वेंस

ब्रिजवॉटर, सात जून (एपी) उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि एलन मस्क आपसी विवाद के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर कटु और भड़काऊ पोस्ट लिखकर ‘बड़ी गलती’ कर रहे हैं।

लेकिन दुनिया के सबसे अमीर आदमी और यकीनन दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति के बीच सार्वजनिक विवाद के बाद शुक्रवार को जारी एक साक्षात्कार में उपराष्ट्रपति ने मस्क के तीखे हमलों को कमतर करके आंकने की कोशिश की और उन्हें एक ‘भावनात्मक व्यक्ति’ करार दिया जो निराश हो गया है।

वेंस ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आखिरकार एलन वापस आ जाएंगे। हो सकता है कि यह अभी संभव नहीं हो क्योंकि वह बहुत आक्रोशित हो गए हैं।’’

वेंस की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हाल के दिनों में रिपब्लिकन पार्टी के अन्य नेताओं ने दोनों लोगों से, जो महीनों पहले एक-दूसरे के करीबी सहयोगी थे और काफी समय साथ बिताते थे, अपने रिश्ते सुधारने का आग्रह किया है।

ट्रंप पर हमला बोलने वाले मस्क के सोशल मीडिया पोस्ट की बाढ़ तब आई जब राष्ट्रपति ने उन्हें असंतुष्ट और ‘सनकी’ के रूप में चित्रित किया और उनके व्यवसायों द्वारा हासिल किये गए सरकारी अनुबंधों में कटौती करने की धमकी दी।

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला, इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स चलाने वाले मस्क ने ट्रंप के मुख्य कर कटौती और व्यय विधेयक की आलोचना की है। इसके अलावा मस्क ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रंप पर महाभियोग लगाया जाना चाहिए और बिना सबूत के दावा किया कि सरकार नाबालिग बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेफरी एपस्टीन के साथ राष्ट्रपति के संबंधों के बारे में जानकारी छिपा रही है।

एपी संतोष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles