25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

भारतीय रेलवे में मची अव्यवस्था की भरपाई किसी चमकदार उद्घाटन से नहीं हो सकती : जयराम रमेश

Newsभारतीय रेलवे में मची अव्यवस्था की भरपाई किसी चमकदार उद्घाटन से नहीं हो सकती : जयराम रमेश

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक के हाल ही में हुए उद्घाटन को लेकर शनिवार को नरेन्द्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोई भी शानदार उद्घाटन भारतीय रेलवे में व्याप्त “अव्यवस्था” की भरपाई नहीं कर सकता।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रेलवे में विशेषज्ञ अधिकारियों की कमी से संबंधित मीडिया में आई खबरों की ओर इशारा करते हुए कहा, “मोदी सरकार की विशेषता: पहले घोषणा करो, फिर सोचो। भारतीय रेलवे के प्रबंधन में अव्यवस्था है, जिसकी भरपाई बार-बार होने वाले और शानदार उद्घाटनों से नहीं हो सकती।”

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि रेलवे की लगातार बढ़ती संपत्तियों के रखरखाव और सुरक्षित रेल परिचालन के लिए अतिरिक्त जनशक्ति की तत्काल आवश्यकता है।

उन्होंने वित्त मंत्रालय से बोर्ड को सुरक्षा और आवश्यक श्रेणियों में अराजपत्रित पद सृजित करने का अधिकार देने का भी आग्रह किया था।

वित्त मंत्रालय में सचिव (व्यय) मनोज गोविल को लिखे पत्र में कुमार ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में रेलवे ने पूंजीगत व्यय में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है – 2019-20 में 1.48 हजार अरब रुपये से 2023-24 में 2.62 हजार अरब रुपये तक।

उन्होंने पत्र में कहा था, “इस पूंजीगत व्यय के परिणामस्वरूप परिसंपत्तियों में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है, जिसके लिए विश्वसनीय और सुरक्षित रेल परिचालन हेतु पर्याप्त जनशक्ति की आवश्यकता है।”

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles