ऊना, सात जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पिछली सरकार ने केंद्र से कर्ज लेकर अनियोजित खर्च कर राज्य को वित्तीय संकट में धकेल दिया।
सुक्खू ने ऊना जिले के दौलतपुर चौक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान अपनी ‘डबल इंजन’ सरकार का बखान करती रही लेकिन राज्य के विकास में सार्थक योगदान देने में विफल रही।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्तमान कांग्रेस सरकार राज्य की जनता के सहयोग से अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कड़े फैसले लेने को तैयार है।
सुक्खू ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि 2022 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पिछली सरकार ने बिना उचित योजना के लगभग 600 स्कूल व स्वास्थ्य संस्थान खोले और 5,000 करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति वितरित की, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई।
मुख्यमंत्री ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 75.10 करोड़ और उपमंडल बंगाणा में लगभग 119.51 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए।
उन्होंने बताया कि होशियारपुर-नादौन चार लेन सड़क परियोजना के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
सुक्खू ने आश्वासन दिया कि शिवबाड़ी मेले को जिला स्तरीय दर्जा दिया जाएगा और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए दौलतपुर चौक और गगरेट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पेयजल की कमी के मुद्दे को हल करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के जल-संकट वाले क्षेत्रों में ट्यूबवेल लगाने की भी घोषणा की।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव