बदायूं, सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में बदायूं के जिला महिला अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में शनिवार को जन्म के समय कथित तौर पर कम वजन होने के कारण चार नवजात शिशुओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मृत बच्चों में चार जून को जन्मे दो जुड़वां भाई भी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने कहा, “ बच्चों के परिजनों को पहले ही बता दिया गया था कि बच्चों का वजन बेहद कम है, ऐसे में यहां पर उचित इलाज की व्यवस्था नहीं है। किसी अन्य जगह रेफर कराने के लिए वे लोग तैयार नहीं हुए, अभी और भी कई बच्चे गंभीर हालत में हैं।”
जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंदुकांत वर्मा ने पुष्टि की कि सभी ‘ चार बच्चे गंभीर रूप से कम वजन के थे, जिनका वजन 780 ग्राम से 1,100 ग्राम के बीच था और जुड़वां बच्चों का वजन 1,150 ग्राम और 1080 ग्राम था।’
डॉ. वर्मा ने बताया कि जन्म के समय बहुत कम वजन होने के कारण बच्चे जीवित नहीं रह पाए। उन्होंने बताया कि बच्चों को उचित उपचार के लिए अपनी एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भेजने की पेशकश की थी, लेकिन बच्चों के परिजनों ने बदायूं में ही उपचार पर जोर दिया।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत