किशनगंज, सात जून (भाषा) बिहार के किशनगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के नजदीक रहने वाले लोगों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को जियापोखर थाना क्षेत्र के गिलहाबर में एक परिसर की तलाशी ली गई और गिरफ्तारी की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान असराफुल (40) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान असराफुल ने खुलासा किया कि वह अपने दो अन्य साथियों जमाल और पंकज के साथ मिलकर लोगों, विशेषकर भारत-नेपाल सीमा के पास रहने वाले लोगों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने में शामिल था।
उन्होंने बताया कि उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
भाषा प्रशांत माधव
माधव