गाजियाबाद, सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में लोनी के डाबर तालाब और नसबंदी कॉलोनी के मुसलमानों ने शनिवार को ईद-उल-अजहा पर पर्यावरण चेतना का अनूठा प्रदर्शन करते हुए पारंपरिक पशु बलि को त्यागकर प्रतीकात्मक बकरे से सजा केक काटकर ईद-उल-अजहा मनाई।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय विधायक नंद किशोर गुर्जर की अपील के बाद यह पर्यावरण-अनुकूल उत्सव आयोजित किया गया।
इस उत्सव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सक्रिय भागीदारी की, जिन्होंने एक छोटे प्लास्टिक शोकेस में प्रदर्शित एक छोटे बकरे की तस्वीर वाला केक काटा। विधायक गुर्जर ने खुद इस कार्यक्रम में भाग लिया और हिंदू समुदाय के कई सदस्यों के साथ एकजुटता दिखाई।
इस अवसर पर विधायक गुर्जर ने मुस्लिम समुदाय की पहल की सराहना की। उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि ‘इस तरह के पर्यावरण-अनुकूल उत्सव से क्षेत्र में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सद्भाव और एकता बढ़ेगी।’
विधायक ने एक महत्वपूर्ण सुरक्षा आयाम पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लोनी हिंडन वायु सैन्य अड्डे के रनवे के 10 किलोमीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है, जहां जानवरों का वध प्रतिबंधित है।
उन्होंने कहा, ‘इसलिए मुस्लिम समुदाय का यह पर्यावरण-सचेत दृष्टिकोण संवेदनशील वायु सैन्य अड्डे के आसपास सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने में भी सीधे योगदान देता है।’
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत