29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

छिपाने से विश्वसनीयता नहीं बचेगी: राहुल गांधी, चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि राहुल सीधे पत्र क्यों नहीं लिख रहे

Newsछिपाने से विश्वसनीयता नहीं बचेगी: राहुल गांधी, चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि राहुल सीधे पत्र क्यों नहीं लिख रहे

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को निर्वाचन आयोग के सूत्रों की ओर से खारिज किये जाने के बाद उस पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि छिपाने से इसकी विश्वसनीयता सुरक्षित नहीं रहेगी बल्कि सच बोलने से बचेगी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक लेख में आरोप लगाया कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’’ था। उन्होंने दावा किया कि यह ‘‘मैच फिक्सिंग’’ अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हार रही होगी।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि आयोग को सीधे पत्र लिखने के बजाय कांग्रेस नेता अखबारों में लेखों के माध्यम से जवाब क्यों मांग रहे हैं?

निर्वाचन आयोग के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘यह बहुत ही अजीब बात है कि पिछले साल 24 दिसंबर को आयोग द्वारा कांग्रेस को लिखे गए विस्तृत पत्र के बावजूद राहुल गांधी बार-बार अपनी निराधार शंकाओं का जवाब मांगने के लिए मीडिया से बात कर रहे है और लिख रहे हैं।’

उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग ने छह राष्ट्रीय पार्टियों से बातचीत के लिए उन्हें अलग-अलग आमंत्रित किया था और कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी ने चुनाव अधिकारियों से मुलाकात की।

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा 15 मई को प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी थी।

पदाधिकारी ने कहा, ‘यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी स्वयं निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर जवाब प्राप्त करने से क्यों कतरा रहे हैं।’

See also  India's CamCom Technologies Announces Strategic Partnership with ERGO Group AG in Landmark Global AI Deployment for Insurance Sector

वहीं, राहुल गांधी ने सूत्रों के आधार पर उनके सवालों का जवाब देने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाया है।

गांधी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रिय निर्वाचन आयोग, आप एक संवैधानिक संस्था हैं। बिना हस्ताक्षर के, (सवालों के जवाबों को) छिपाने वाले नोट जारी करना, गंभीर सवालों का जवाब देने का तरीका नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो मेरे लेख में दिए गए सवालों के जवाब दें और इसे साबित करें: महाराष्ट्र समेत सभी राज्यों के लोकसभा और विधानसभाओं के हाल में हुए चुनावों के लिए समेकित, डिजिटल, मशीन-पठनीय मतदाता सूची प्रकाशित करें और महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों से शाम पांच बजे के बाद की सभी सीसीटीवी फुटेज जारी करें।’’

गांधी ने यह भी कहा, ‘‘छिपाने से आपकी विश्वसनीयता सुरक्षित नहीं रहेगी। सच बोलने से आपकी विश्वसनीयता सुरक्षित रहेगी।’’

इससे पूर्व निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने महाराष्ट्र चुनाव में कथित अनियमितताओं के बारे में गांधी द्वारा किए गए दावों को खारिज कर दिया था।

गांधी के आरोपों पर निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा कि किसी के द्वारा प्रसारित कोई भी गलत सूचना चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों की बदनामी तथा चुनाव कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने वाला होता है, जो इस बड़ी कवायद के लिए अथक परिश्रम करते हैं।

सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची को लेकर लगाए गए निराधार आरोप कानून के शासन का अनादर है।

इस बात को रेखांकित करते हुए कि ‘मैच फिक्स’ चुनाव किसी भी लोकतंत्र के लिए ‘जहर’ है, गांधी ने लिखा कि जो पक्ष धोखा देता है वह खेल जीत सकता है, लेकिन वह संस्थानों को नुकसान पहुंचाता है और जनता के भरोसे को तोड़ता है।

See also  जनजातियों का निकाय सरकारी कार्यक्रमों से दूर रहेगा, स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दिशानिर्देश जारी किया

गांधी ने चुनाव में कथित अनियमितता के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताया है कि कैसे मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं को जोड़ा गया, मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया, फर्जी मतदान कराया गया और बाद में सबूतों को छिपा दिया गया।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles