21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

भरतपुर जिले में कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर की मौत

Newsभरतपुर जिले में कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर की मौत

जयपुर, सात जून (भाषा) राजस्थान में भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे में कार में आग लगने से उसमें सवार एक सरकारी चिकित्सक की जिंदा जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भुसावर के थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार शाम हुई, जब डॉ. विनोद मीणा वैर कस्बे की ओर जा रहे थे।

कुमार ने बताया कि थाने से करीब 50 मीटर की दूरी पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के दूसरी ओर एक ‘डायग्नोस्टिक सेंटर’ में जा टकराई।

थानाधिकारी के अनुसार कार दुकान के अंदर फंस गई, जिससे गेट खोलना मुश्किल हो गया। इस बीच, गाड़ी से धुआं उठने लगा, डॉ. मीणा ने उसे पीछे करना चाहा लेकिन गाड़ी पीछे की दीवार से जोर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

पुलिस का कहना है कि आस-पास के लोगों द्वारा उन्हें बचाने के प्रयासों के बावजूद, आग की लपटें तेजी से बढ़ती गईं और डॉ. मीणा को बचाया नहीं जा सका। पुलिस और नगर निगम के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तथा शव को गाड़ी से निकाला गया।

पुलिस के अनुसार डॉ. मीणा (40) पिछले पांच साल से भुसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात ‘जनरल फिजिशियन’ थे। वह सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर कस्बे के रहने वाले थे। उनकी पत्नी बांसवाड़ा जिले में शिक्षक हैं और उनका डेढ़ साल का बेटा है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles