21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

फरीदाबाद में हृदयचिकित्सक होने का फर्जी दावा कर एक एमबीबीएस चिकित्सक ने 50 से अधिक सर्जरी की

Newsफरीदाबाद में हृदयचिकित्सक होने का फर्जी दावा कर एक एमबीबीएस चिकित्सक ने 50 से अधिक सर्जरी की

फरीदाबाद (हरियाणा), सात जून (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद के एक सरकारी अस्पताल में एक एमबीबीएस डॉक्टर कथित रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ बनकर आठ महीनों में दिल के 50 से अधिक ऑपरेशन कर दिये। चौंकाने वाली बात यह है कि उसने यह सब एक पंजीकृत और प्रैक्टिस कर रहे हृदय रोग विशेषज्ञ के पंजीकरण नंबर का इस्तेमाल कर किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह मामला तब सामने आया जब एक मरीज ने असली डॉक्टर से संपर्क किया, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

पुलिस ने बताया कि एमबीबीएस की डिग्री होने के बावजूद डॉ. पंकज मोहन शर्मा हृदय संबंधी जटिल ऑपरेशन करने के लिये अधिकृत नहीं था। उसने बताया कि कई मरीजों को जटिलताएं हुईं और कुछ की मौत भी हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बादशाह खान सिविल अस्पताल में ‘हार्ट केयर सेंटर’ के प्रबंधन के खिलाफ फरीदाबाद एनआईटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि शर्मा को पिछले वर्ष जुलाई में मेडिटेरीना अस्पताल द्वारा नियुक्त किया गया था, जो सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत सिविल अस्पताल में ‘हार्ट केयर सेंटर’ चलाता है।

पुलिस के मुताबिक शर्मा ने कथित तौर पर अपने एमबीबीएस पंजीकरण नंबर (28482) के बजाय असली हृदय चिकित्सक डॉ. पंकज मोहन के पंजीकरण नंबर (2456) का उपयोग किया। शर्मा की पर्ची पर डॉ. पंकज मोहन की जाली मुहर भी थी।

अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता संजय गुप्ता ने भी 11 अप्रैल को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके अतिरिक्त योग्यता हासिल की है।

पुलिस ने कहा कि शर्मा ने जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक केंद्र में काम किया। जब उसकी साख पर सवाल उठे, तो उसने ड्यूटी पर आना बंद कर दिया।

पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles