28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

नॉर्थ डकोटा के एक व्यक्ति पर ओबामा को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Newsनॉर्थ डकोटा के एक व्यक्ति पर ओबामा को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

बिस्मार्क (अमेरिका), सात जून (एपी) नॉर्थ डकोटा के एक व्यक्ति पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जान से मारने की धमकी देने, नेशनल पार्क सर्विस के ऐतिहासिक स्थल में घुसने और अन्य लोगों को धमकाने का आरोप है।

बुधवार को दायर संघीय ग्रैंड जूरी के अभियोग पत्र में विलिस्टन निवासी इयान पैट्रिक स्टीवर्ट के खिलाफ डकैती, अमेरिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आतंकित करने, दुर्भावनापूर्ण क्षति, पूर्व राष्ट्रपति को धमकी देने और अंतरराज्यीय संचार के जरिए धमकी देने के कुल सात आरोप लगाए गए हैं।

अभियोग पत्र के अनुसार, स्टीवर्ट ने 20 अप्रैल से 13 मई के बीच “जानबूझकर और इरादतन” ओबामा को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। हालांकि दस्तावेज़ में धमकी की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। स्टीवर्ट पर मई में विलिस्टन के तीन निवासियों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का भी आरोप है।

स्टीवर्ट इस समय हिरासत में है और सोमवार को उसकी अदालत में पेशी है।

एपी राखी प्रशांत

प्रशांत

See also  Radio City Business Titans Chapter 4: Celebrating India's Visionary Leaders on a Global Stage

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles