30.7 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

हुंदै, मारुति सुजुकी को 2025-26 में निर्यात में मजबूत वृद्धि की उम्मीद

Newsहुंदै, मारुति सुजुकी को 2025-26 में निर्यात में मजबूत वृद्धि की उम्मीद

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) मारुति सुजुकी और हुंदै मोटर इंडिया को चालू वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच निर्यात में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है।

हुंदै मोटर इंडिया चालू वित्त वर्ष में मात्रा के लिहाज से अपने निर्यात में एकल अंकों की वृद्धि की उम्मीद कर रही है। दूसरी ओर मारुति सुजुकी अपने निर्यात में मात्रा के लिहाज से लगभग 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने एक बातचीत के दौरान विश्लेषकों को बताया, ”हमारा लक्ष्य दक्षिण कोरिया के बाहर हुंदै का सबसे बड़ा निर्यात केंद्र बनना है। हम आने वाले वर्षों में निर्यात में अपनी वृद्धि को जारी रखने की आकांक्षा रखते हैं।”

उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में निर्यात में मजबूत गति आई है। हुंदै मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1,63,386 वाहनों का निर्यात किया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 1,63,155 इकाई था।

दूसरी ओर मारुति सुजुकी इंडिया का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में निर्यात बाजारों में चार लाख इकाई बेचने का है।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा, ”इस साल (वित्त वर्ष 2025-26) के लिए हमारा लक्ष्य कम से कम चार लाख इकाई के निर्यात का है, जो 2024-25 की तुलना में कम से कम 20 प्रतिशत अधिक है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी का निर्यात काफी विविधतापूर्ण है और इसकी मौजूदगी करीब 100 देशों में है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles