16.6 C
Jaipur
Wednesday, January 14, 2026

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Newsउत्तर प्रदेश के बस्ती में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

बस्ती (उप्र), आठ जून (भाषा) बस्ती जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सात और आठ जून की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे छावनी क्षेत्र में विक्रमजोत-शंकरपुर राजमार्ग पर हुई जब ट्रक में यूरिया (डीजल एग्जॉस्ट फ्लुएड) डलवाने के दौरान एक वाहन ने ट्रक चालक समेत तीन लोगों को रौंद दिया।

उसने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक राजू (32) और पृथ्वीराज (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक का खलासी दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जाती है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है।

भाषा सं सलीम

खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles