गुवाहाटी, आठ जून (भाषा) असम गण परिषद (अगप) ने असम से राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए अपने निवर्तमान सांसद बीरेंद्र प्रसाद वैश्य को फिर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।
पार्टी के महासचिव पी बरुआ ने कहा कि शनिवार देर रात पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्णय के अनुसार वैश्य के नाम की घोषणा की गई।
संसद के ऊपरी सदन के लिए असम की दो सीट पर चुनाव 19 जून को होने हैं और उसी दिन मतगणना होगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री वैश्य ने लोकसभा में एक और राज्यसभा में दो कार्यकाल पूरे किए हैं। संसद के ऊपरी सदन में उनका दूसरा कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त होने वाला है।
असम से दो राज्यसभा सीट पर अगप और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा है। दोनों दलों ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
भाजपा ने शनिवार को पार्टी के राज्य सचिव और वरिष्ठ पार्टी नेता कवींद्र पुरकायस्थ के बेटे कणाद पुरकायस्थ को अपना उम्मीदवार बनाया।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी