23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

राजस्थान में बिजली वितरण ढांचा चरमराया: गहलोत

Newsराजस्थान में बिजली वितरण ढांचा चरमराया: गहलोत

जयपुर, आठ जुलाई (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली कटौती को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि बिजली वितरण का ढांचा चरमरा गया है।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर इस मुद्दे को इन पंक्तियों के जरिए उठाया, ‘‘तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में सरकार बनने का एक वर्ष पूरा होने पर जोर शोर से प्रचार किया गया कि राजस्थान अब बिजली में ‘सरप्लस स्टेट’ हो गया है लेकिन जैसे ही गर्मी बढ़ने लगी गांव-शहर हर जगह बिजली कटौती शुरू हो गई।’’

कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘‘सरप्लस स्टेट’ में बिजली कटौती का सीधा अर्थ सरकार का कुप्रबंधन है। राजस्थान में बिजली वितरण का ढांचा चरमरा गया है जिससे आमजन त्रस्त हो गया है।’’

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles