29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मथुरा में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद 24 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Newsमथुरा में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद 24 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मथुरा, आठ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने बरसाना रोड स्थित ईदगाह के समीप गोवंश के अवशेष मिलने के बाद 24 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बरसाना रोड स्थित ईदगाह के समीप शनिवार को गोवंश के अवशेष मिलने से तनाव फैल गया।

पुलिस ने बताया कि वहीं मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे की ‘सर्विस लेन’ पर गोवंश का जला हुआ शव मिलने से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया, “शनिवार देर शाम ईदगाह के पास गोवंश के अवशेष मिले थे। जिसकी सूचना मिलते ही गोरक्षक दल के सदस्य और स्थानीय हिन्दू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।”

उन्होंने बताया, “हम रात में ही मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा कर शांत कराया और गौरक्षक धीरज कौशिक की शिकायत पर 24 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के सहारे मांस के टुकड़े डालने वालों की तलाश की जा रही है।”

अधिकारी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मांट क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गुंजन सिंह ने बताया कि मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर शनिवार को गोवंश का जला हुआ शव मिलने से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि मौकै पर मौजूद लोगों का कहना है कि दो-तीन दिन से वहां गाय का शव पड़ा हुआ था और शनिवार को किसी ने उस पर घास-फूस डाल कर आग लगा दी।

See also  खबर महाराष्ट्र गवई

अधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर हिंदूवादी कार्यकर्ता मुकदमा दर्ज कराने के लिए हंगामा करने लगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अशोक सारस्वत ने राधारानी गौसेवा ट्रस्ट की ओर से शिकायत दर्ज कराई।

मांट थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जसबीर सिंह ने बताया कि गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया गया और सर्विलांस साक्ष्यों की मदद से घटनास्थल के आसपास मौजूद रहे लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles