26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

उत्तराखंड: रुद्रपुर में 40 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

Newsउत्तराखंड: रुद्रपुर में 40 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून, आठ जून (भाषा) उत्तराखंड पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) और उधमसिंह नगर जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपये की कीमत की हेरोइन जब्त कर मादक पदार्थों के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने यहां बताया कि शनिवार देर शाम आरोपी धर्मवीर गंगवार (55) को रुद्रपुर में गांधी पार्क के गेट नंबर दो के पास पकड़ा गया और उसके पास से 135 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र के रहने वाले आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली जिले के मीरगंज से हेरोइन लाकर रुद्रपुर व आसपास के क्षेत्रों में बेचता था।

भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अन्य कई तस्करों के नाम बताए हैं जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles