नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) वरिष्ठ अधिवक्ता और ‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन’(एससीबीए) के पूर्व अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक पुस्तक लिखी है। एक विज्ञप्ति जारी करके रविवार को यह जानकारी दी गई।
‘‘मोदी’ज नीति शास्त्र: द वर्ल्ड्स हिज ऑयस्टर’’ नामक पुस्तक मोदी के तीन कार्यकालों के दौरान कानूनी क्रांति का व्यापक विश्लेषण प्रदान करती है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के लगातार 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं, इस दौरान मुख्य रूप से राजनीति, अर्थशास्त्र, सामाजिक समानता, नागरिक कल्याण, राष्ट्रीय सुरक्षा और शासन में उनके परिवर्तनकारी प्रभाव पर ध्यान केंद्रित किया गया है।’’
इसमें कहा गया है कि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र जिस पर अपेक्षाकृत कम ध्यान दिया गया है, वह है उनके नेतृत्व में भारत के कानूनी परिदृश्य का उल्लेखनीय विकास।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप