ये भी पढ़ें: फिर धधकने लगे बॉर्डर इलाके, गंगानगर में पारा 45 डिग्री के पार, कई जगह चली लू
दरअसल, चेचट तहसीलदार भरत कुमार यादव की गिरफ्तारी के बाद कोटा और अलवर ACB की संयुक्त टीम ने तहसीलदार के अंसल टाउन के मकान पर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। ASP महेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज और फाइलें बरामद हुई हैं। टीम ने मकान से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रजिस्ट्री संबंधी रिकॉर्ड और अन्य कागजात जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें: 11वीं से लेकर PHD तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि, सरकार का अहम फैसला, जानिए क्या पढ़ाई करने होगी?
रिश्वतखोरी का यह मामला कितने समय से चल रहा था, इसकी जांच भी ACB ने शुरू कर दी है। इसमें और कौन-कौन अधिकारी या दलाल शामिल हो सकते हैं, इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। एसीबी जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।