ये भी पढ़ें: SI भर्ती परीक्षा को लेकर आज HC में अहम सुनवाई, सरकार को दिया था जवाब पेश करने का आदेश
लेपर्ड के श्यामपुरा वन क्षेत्र से आने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि यह इलाका सर्किट हाउस परिसर से सटा हुआ है। डायलाब तालाब भी यहां से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है। सर्किट हाउस परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से लेपर्ड की गतिविधियां देखी जाती रही हैं।
ये भी पढ़ें: फिर धधकने लगे बॉर्डर इलाके, गंगानगर में पारा 45 डिग्री के पार, कई जगह चली लू
गौरतलब है कि करीब दो पखवाड़े पहले वाडिया कॉलोनी में भी एक लेपर्ड घुस आया था। इससे पहले भी बांसवाड़ा शहर में कई बार लेपर्ड के दाखिल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रतलाम मार्ग स्थित ऋषिकुंज कॉलोनी, ठिकरिया औद्योगिक क्षेत्र, केवलपुरा, माही कॉलोनी, सर्किट हाउस और दाहोद मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट में भी पैंथर देखे जा चुके हैं। गर्मी के मौसम में भोजन और पानी की तलाश में वे अक्सर आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर लेते हैं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।