36.6 C
Jaipur
Thursday, May 15, 2025

Banswara News: सर्किट हाउस के सामने सड़क पर टहलता दिखा लेपर्ड, क्षेत्र में दहशत

newsBanswara News: सर्किट हाउस के सामने सड़क पर टहलता दिखा लेपर्ड, क्षेत्र में दहशत

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर जयपुर मार्ग स्थित सर्किट हाउस के सामने बुधवार की मध्यरात्रि को एक लेपर्ड (तेंदुआ) सड़क पर टहलता हुआ नजर आया। इससे क्षेत्र में डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि, बोहरा समाज के कुछ लोग अपने निजी वाहन से डायलाब तालाब की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस के सामने लेपर्ड को सड़क पार करते हुए देखा। लेपर्ड मुख्य मार्ग से सड़क क्रॉस करने के बाद एक पोल पर चढ़ गया और फिर अंधेरे में ओझल हो गया।

ये भी पढ़ें: SI भर्ती परीक्षा को लेकर आज HC में अहम सुनवाई, सरकार को दिया था जवाब पेश करने का आदेश

लेपर्ड के श्यामपुरा वन क्षेत्र से आने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि यह इलाका सर्किट हाउस परिसर से सटा हुआ है। डायलाब तालाब भी यहां से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है। सर्किट हाउस परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से लेपर्ड की गतिविधियां देखी जाती रही हैं।

ये भी पढ़ें:  फिर धधकने लगे बॉर्डर इलाके, गंगानगर में पारा 45 डिग्री के पार, कई जगह चली लू

गौरतलब है कि करीब दो पखवाड़े पहले वाडिया कॉलोनी में भी एक लेपर्ड घुस आया था। इससे पहले भी बांसवाड़ा शहर में कई बार लेपर्ड के दाखिल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रतलाम मार्ग स्थित ऋषिकुंज कॉलोनी, ठिकरिया औद्योगिक क्षेत्र, केवलपुरा, माही कॉलोनी, सर्किट हाउस और दाहोद मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट में भी पैंथर देखे जा चुके हैं। गर्मी के मौसम में भोजन और पानी की तलाश में वे अक्सर आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर लेते हैं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Source link

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles