PIB फैक्ट चेक ने किया खुलासा: न महिला पायलट पकड़ी गई, न दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ कोई मिसाइल अटैक
पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ फर्जी वीडियो और झूठे दावे फैलाए जा रहे हैं। ताजा मामले में दो फर्जी वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें एक में भारतीय महिला पायलट के पकड़े जाने का और दूसरे में दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक का झूठा दावा किया गया।
भारतीय महिला पायलट को पकड़ने का दावा
-
पाकिस्तानी यूजर्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जंगल में सैनिक भागते हुए नजर आते हैं।
-
दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को हजीरा सेक्टर में राफेल विमान से उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया।
-
कुछ हैंडल्स ने उनकी तस्वीर भी शेयर कर दी, जिससे भ्रम और बढ़ा।
PIB का फैक्ट चेक:
“यह दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है। भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने नहीं पकड़ा है। वायरल वीडियो नकली है।“
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक का झूठा वीडियो
-
एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ जिसमें जोरदार धमाके और आग के गुबार दिखाई दे रहे हैं।
-
पाकिस्तानी यूजर्स ने लिखा –
“ब्रेकिंग: पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में नई दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा मिसाइल हमला हुआ, 17 से ज्यादा धमाके हुए, एयरपोर्ट तबाह“
हकीकत क्या है?
-
वीडियो किसी पुराने विस्फोट या एक्सीडेंट का है, जिसे संपादित कर गलत जानकारी के साथ फैलाया गया।
-
दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित और सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।
-
कोई मिसाइल हमला या धमाका नहीं हुआ।
सरकार की चेतावनी: अफवाहों से सावधान रहें
भारत सरकार के PIB फैक्ट चेक और रक्षा मंत्रालय ने लोगों से अपील की है:
“सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे किसी भी अनधिकृत और असत्यापित वीडियो या जानकारी पर विश्वास न करें।“
सिर्फ दुष्प्रचार है
-
❌ स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह पकड़ी नहीं गईं
-
❌ दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई मिसाइल अटैक नहीं हुआ
-
✅ दोनों वीडियो फर्जी हैं, जिनका उद्देश्य भ्रम फैलाना और लोगों में डर पैदा करना है