पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण रोकी गई थी लीग, 16 मुकाबले शेष
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के शेष 16 मैचों को लेकर आज BCCI की अहम मीटिंग होगी। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी, जिसमें बोर्ड के अधिकारी विभिन्न शहरों से हिस्सा लेंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते 9 मई को लीग को सस्पेंड कर दिया गया था।
अब जबकि दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं।
IPL के शेष मैच दक्षिण भारत में कराए जाने की संभावना
IPL के 16 बचे मुकाबले पहले लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और अहमदाबाद में कराए जाने थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से अब चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु को प्राथमिकता दी जा रही है।
दक्षिण भारत के शहरों को पाकिस्तान सीमा से दूर होने के चलते खास तरजीह दी जा रही है, ताकि खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मई में IPL नहीं हुआ तो सितंबर तक टल सकता है टूर्नामेंट
BCCI की कोशिश है कि IPL के बचे मैच मई में ही पूरे कर लिए जाएं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सितंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि जून में WTC फाइनल और उसके बाद भारत-इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी बनी चुनौती
लीग रद्द होने के बाद 10 मई से विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौटना शुरू कर चुके हैं। पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग समेत कई विदेशी कोच और खिलाड़ी भारत छोड़ चुके हैं। BCCI को अब उन्हें दोबारा बुलाना चुनौतीपूर्ण होगा।
IPL का नाटकीय सस्पेंशन और अधूरा मैच
8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच मैच 122/1 (10.1 ओवर) पर रोक दिया गया था। इस मैच को दोबारा आयोजित किया जाएगा या नहीं, इस पर BCCI की ओर से कोई स्पष्टता नहीं दी गई है। 9 मई को धर्मशाला एयरपोर्ट बंद होने के चलते दोनों टीमों को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली भेजा गया था।
पॉइंट्स टेबल का हाल: गुजरात टॉप पर, 3 टीमें बाहर
74 में से 58 मैच हो चुके हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस टॉप पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। गुजरात और बेंगलुरु की 3-3, जबकि चार अन्य टीमों की 2-2 मैच बाकी हैं।
संभावना है कि लखनऊ और बेंगलुरु के बीच मैच से टूर्नामेंट दोबारा शुरू किया जाएगा।
विराट और रोहित के टेस्ट संन्यास की खबरों से हड़कंप
7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जबकि 10 मई को खबर आई कि विराट कोहली भी BCCI से रिटायरमेंट की इच्छा जता चुके हैं। अगर विराट भी संन्यास लेते हैं तो टेस्ट टीम में सिर्फ रवींद्र जडेजा ही 60+ टेस्ट खेलने वाले सीनियर खिलाड़ी रहेंगे। यह टीम के लिए बड़ा बदलाव होगा।