30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

ठाणे में 3.9 लाख का ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Newsठाणे में 3.9 लाख का 'हाइड्रोपोनिक' गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

ठाणे, 12 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर से पुलिस ने 3.9 लाख रुपये मूल्य का ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा जब्त किया है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को शील-कल्याण रोड पर एक होटल के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा और उसे पकड़ लिया।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ ने बताया कि आरोपी की पहचान उल्हासनगर निवासी धीरेन वाधवा के रूप में हुई और जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से 130 ग्राम ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा बरामद किया गया।

हाइड्रोपोनिक गांजा की खेती मिट्टी के बजाय पोषक तत्वों से भरपूर जल-आधारित घोल में की जाती है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक स्कूटर, एक तराजू, एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी जब्त की है, जिनकी कुल कीमत 1.24 लाख रुपये है।

गायकवाड़ ने कहा, “मौजूद साक्ष्य स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि आरोपी मादक पदार्थ को बेचने की फिराक में था।”

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिल-दायघर पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles