30.1 C
Jaipur
Sunday, August 3, 2025

‘जयपुर फुट’ को मिला वैश्विक सम्मान, संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत की भूमिका की सराहना

News'जयपुर फुट' को मिला वैश्विक सम्मान, संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत की भूमिका की सराहना

जयपुर, 12 जून (भाषा) दिव्यांगजनों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (सीआरपीडी) ने दिव्यांगों के पुनर्वास में जयपुर के एक संगठन की भूमिका की सराहना की है।

संयुक्त राष्ट्र ने न्यूयॉर्क में आयोजित सम्मेलन के सत्रों में ‘जयपुर फुट’ के नाम से पहचाने जाने वाली ‘भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति’ (बीएमवीएसएस) के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक डी आर मेहता तथा अध्यक्ष सतीश मेहता को सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।

सम्मेलन में विभिन्न देशों के स्थायी प्रतिनिधियों ने बड़े पैमाने पर भाग लिया। डीआर मेहता और सतीश मेहता ने सम्मेलन की बैठकों को संबोधित किया और एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 44 देशों में 114 शिविरों का आयोजन करके 50,000 दिव्यांगजनों के पुनर्वास में भारत और ‘जयपुर फुट’ की भूमिका पर प्रकाश डाला।

समिति के अनुसार इन शिविरों से भारत के लिए सद्भावना बढ़ी है। इसके अनुसार ‘जयपुर फुट’ अकेले दुनिया में सबसे अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करता है।

इसके अनुसार, ‘‘यह दुनिया में दिव्यांगजनों के पुनर्वास में भारत का योगदान होगा।’’

यह सम्मेलन वैश्विक विकलांगता अधिकार आंदोलन में एक प्रमुख प्रेरक के रूप में काम करता है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles