33 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

एयर इंडिया हादसा: 241 की मौत, सिर्फ 11A सीट पर बैठा यात्री बचा ज़िंदा

Newsएयर इंडिया हादसा: 241 की मौत, सिर्फ 11A सीट पर बैठा यात्री बचा ज़िंदा

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में इकॉनोमी श्रेणी की 238 सीट में से केवल 11ए ऐसी सीट रही, जिसपर बैठे व्यक्ति की जान बच गई जबकि विमान में सवार कुल 241 यात्रियों की मौत हो गई।

दुर्घटना में जीवित बचे ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश (45) सीट संख्या 11ए पर बैठे थे।

बोइंग 787-8 विमान को ड्रीमलाइनर के नाम से जाना जाता है। इसकी, अहमदाबाद से लंदन जा रही उड़ान संख्या एआई171 में चालक दल के 12 सदस्यों समेत 242 यात्री सवार थे।

सीट मैप के अनुसार, ’11ए’ सीट एअर इंडिया के बी787-8 विमानों की इकोनॉमी क्लास की पहली पंक्ति की छह सीटों में से एक है।

यह आपातकालीन निकास द्वारों के पास मौजूद खिड़की वाली सीट है।

हालांकि अभी यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि रमेश को आग की चपेट में आए विमान से बाहर निकलने में किन कारणों से मदद मिली, लेकिन आपातकालीन निकास द्वार के पास बैठा होना उनके चमत्कारिक रूप से बच निकलने का एक कारण हो सकता है।

फिलहाल एअर इंडिया के बेड़े में 27 बी787-8 विमान हैं और प्रत्येक में 238 इकॉनमी तथा 18 बिजनेस क्लास सीट होती है।

इन सभी विमानों को आने वाले महीनों में ‘रेट्रोफिट’ (नयी सुविधाओं से लैस)किया जाएगा।

एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि एआई171 विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को रमेश से मुलाकात करने और दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘अच्छी खबर यह है कि दुर्घटना में एक व्यक्ति बच गया…।’

विमान में सवार 242 लोगों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles