26.2 C
Jaipur
Sunday, August 3, 2025

कारवार में मूसलधार बारिश से जनजीवन ठप, सैकड़ों घर जलमग्न

Newsकारवार में मूसलधार बारिश से जनजीवन ठप, सैकड़ों घर जलमग्न

कारवार (कर्नाटक), 13 जून (भाषा) उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण कई निचले इलाके और सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इलाके में 11 जून की रात से शुरू हुई लगातार बारिश बृहस्पतिवार को भी जारी रही। उन्होंने बताया कि कारवार के प्रमुख शहरी और ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश हुई, सड़कें नालों में बदल गईं और नाले उफान पर आ गए।

कारवार में एमजी रोड, गीतांजलि सिनेमा, हाई चर्च क्षेत्र, कोड़ीबाग और साई कट्टे के पास की सड़कों पर जलभराव हो गया और दुकानों, मंदिरों तथा घरों में पानी घुस गया।

बृहस्पतिवार सुबह शहर के डोबीघाट रोड पर साईं मंदिर के पास भूस्खलन के कारण पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर लुढ़कने लगे जिससे वहां भविष्य में भी भूस्खलन की आशंका है। यह घटना भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की रिपोर्ट आने के ठीक बाद हुई जिसमें कारवार सहित 21 स्थानों की भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के रूप में पहचान की गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, दृश्यता कम होने के कारण एक कार कारवार में रंगमंदिरा के पास नाले में गिर गई। वाहन और उसके चालक को एक उत्खनन मशीन की मदद से निकाल लिया गया।

कोड़ीबाग की निवासी रीता फर्नांडीस ने अधिकारियों की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया। रीता अपने घर में पानी भर जाने से परेशान हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोड़ीबीर मंदिर के पास छह घर पानी में डूब गए। हमें रात भर बुजुर्गों और बच्चों को रिश्तेदारों के घर भेजना पड़ा। हमारा फ्रिज, टेलीविजन, बिस्तर, चावल और दाल सब ​​भीग गए। पड़ोसियों से भोजन मांगना पड़ा, लेकिन हमें नहीं पता कि हम कहां जाएं। इतना कुछ होने के बावजूद एक भी निर्वाचित प्रतिनिधि या अधिकारी हमसे मिलने नहीं आया।’’

उपायुक्त के. लक्ष्मीप्रिया ने स्थिति का आकलन करने के लिए हिंदू हाई स्कूल रोड, बिनागा सुरंग और केईबी बिजली घर सहित विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल उपाय करने और आवश्यक राहत प्रदान करने का निर्देश दिया।

भाषा खारी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles