26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

सिक्किम के राज्यपाल की पीएम मोदी से मुलाकात, विकास और सीमावर्ती योजनाओं पर चर्चा

Newsसिक्किम के राज्यपाल की पीएम मोदी से मुलाकात, विकास और सीमावर्ती योजनाओं पर चर्चा

गंगटोक, 14 जून (भाषा) सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

माथुर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।

राजभवन की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान सिक्किम के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

दोनों नेताओं ने ‘वाइब्रेंट विलेज’ योजना के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र विकास पर भी चर्चा की।

वहीं, एक अन्य बयान में कहा गया कि एक अलग बैठक में माथुर ने उपराष्ट्रपति को राज्य में जारी विभिन्न विकास परियोजनाओं से अवगत कराया।

इसमें कहा गया कि सिक्किम के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, पर्यटन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री के साथ संक्षिप्त बैठक में राज्यपाल ने राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं, परियोजनाओं और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने सिंह को मंगन जिले में हाल में आई प्राकृतिक आपदा के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें सेना के जवानों ने कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवा दी।

बैठकें उस दिन हुईं जब कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। सरकार हर साल जून से सितंबर के बीच दो मार्गों-उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे (1981 से) और सिक्किम में नाथू ला (2015 से) के माध्यम से कैलाश मानसरोवर यात्रा आयोजित करती है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles